मिलिए देश के टॉप-5 यूट्यूबर्स से जिनकी दौलत है करोड़ों में, जानिए कौन सा चैनल चलाते हैं ये!
1- गौरव चौधरी
यूट्यूब पर गौरव चौधरी का टेक्निकल गुरूजी नाम से एक चैनल है, जिस पर वह मोबाइल के रिव्यू समेत टेक्नोलॉजी से जुड़ी बहुत सारी बातें बताते हैं। अभी उनके चैनल पर करीब 2.29 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
उनका गौरव चौधरी नाम से एक और चैनल है, जिस पर करीब 50 लाख सब्सक्राइबर हैं। मौजूदा समय में वह हर महीने 1.5-2 करोड़ रुपये तक कमाते हैं।
यूट्यूबर होने के साथ-साथ वह दुबई पुलिस के सर्टिफाइड सिक्योरिटी सिस्टम्स इंजीनियर हैं और दुबई पुलिस समेत कुछ अन्य ऑर्गेनाइजेशंस को सिक्योरिटी इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं।
31 साल के गौरव चौधरी ने पढ़ाई खत्म करने के बाद 18 अक्टूबर 2015 को यूट्यूब चैनल शुरू किया था।
2- अमित भडाना
यूट्यूब पर अमित भडाना ने अपने नाम से ही एक ट्यूब चैनल शुरू किया है। इस पर उनके करीब 2.44करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
अमित भडाना दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार अमित भडाना की नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है।
शुरुआत में उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक वीडियो बनाई और फिर उसे Dubmash पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वह वीडियो बहुत वायरल हो गया।
उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए और फिर अमित भडाना नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया।
3- निशा मधुलिका
यूपी में 1959 में जन्मीं निशा मधुलिका एक इंडियन शेफ और रेस्टोरेंट कंसल्टेंट होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं।
करीब 62 साल की निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल को खूब देखा जाता है, जिस पर करीब 1.36 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। निशा मधुलिका की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है।
निशा मधुलिका ने अपना यूट्यूब चैनल 2009 में शुरू किया था।
4- अजय नागर
हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे अजय नागर यूट्यूब पर कैरी मिनाटी नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके इस चैनल पर करीब 3.85 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
महज 22 साल की उम्र में ही अजय नागर ने करीब 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बना ली है।
वह एक कॉमेडियन, रैपर और गेमर हैं, जो सटायर पैरोडी और लाइव गेमिंग के वीडियो यूट्यूब पर डालते रहते हैं।
कैरी मिनाटी का एक और चैनल है CarryisLive, जिस पर वह सिर्फ गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। इस पर भी 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
5- आशीष चंचलानी
यूट्यूब पर आशीष चंचलानी का आशीष चंचलानी वाइन्स नाम से एक चैनल है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। उनकी नेटवर्थ अभी करीब 30 करोड़ रुपये है।
शुरुआत में वह फिल्मों के रिव्यू किया करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने वाइन बनाने शुरू कर दिए।
उन्होंने 7 जुलाई 2009 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, लेकिन उन्होंने अपना पहला वीडियो 2014 में डाला। उनके चैनल पर अभी करीब 2.96 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।