फिल्म की कहानी की शुरुआत एक जोरदार एक्शन सीक्वेंस के साथ होती है, जिसमें डोमिनिक टोरेटो (विन डीजल) ने एक खतरनाक अपराधी सरगना को उसकी सारी दौलत लूटकर मार डाला था। बैकड्रॉप में इसके तार इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों से जुड़े हैं।
बहरहाल, मौजूदा समय में डोमिनिक अपनी पत्नी लैटी (मिशेल रोड्रिग्स), बेटे व अपनी टीम के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है। तभी उसकी जिंदगी में एक खतरनाक दुश्मन डांटे रेयेस (जेसन मोमोआ) की एंट्री होती है, जो उसे और उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देना चाहता है।
दरअसल, डांटे उस अपराधी का बेटा है, जिसे डोमिनिक ने मार डाला था। अब वह अपने बाप की मौत का बदला डोमिनिक को पूरी तरह खत्म करके लेना चाहता है।
बेहद शातिर डांटे इसके लिए खतरनाक जाल बिछाता है। क्या वह अपने मिशन में कामयाब हो पाता है? यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता लग पाएगा।